अल्मोड़ा में हुआ मदर्स फोरम का गठन, महिलाओं को बच्चों के पालन व शिक्षा की देगा जानकारी, गीता मेहरा बनी संस्थापक अध्यक्ष

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में भी मदर्स फोरम का गठन हो गया है | यह फोरम सभी माताओं को प्री चाइल्ड एजुकेशन की जानकारी दी जाएगी, साथ…

IMG 20181225 WA0057

IMG 20181225 WA0057

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में भी मदर्स फोरम का गठन हो गया है | यह फोरम सभी माताओं को प्री चाइल्ड एजुकेशन की जानकारी दी जाएगी, साथ ही सभी माताओं को बच्चों के लालन पालन के अलावा शिक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का विकास करेगा |
जिला पंचायत सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुए चुनावों में समाजसेवी गीता मेहरा को अध्यक्ष चुना गया| एसएसजे परिसर की प्रो. इला शाह को उपाध्यक्ष चुना गया |श्रीकृष्णा विद्यापीठ के कोआर्डिनेटर कु. इला गुरुरानी को सचिव चुना गया |प्रदीप गुरुरानी को आरएनडी हैड चुना गया, सब हैड के पद पर अर्चना पंत व गीता आर्या को चुना गया |पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी को चीफ एडवाइजर चुना गया |प्रो. हामिद चीफ पैटर्न चुने गए|प्रथम सलाहकार डा. रेनु प्रकाश तथा द्वितीय सलाहकार गिरीश शर्मा चुने गए |गोविंद सिंह मेहरा को एडमिन विभाग अभिनव मेहरा को पर्सनल विभाग की जिम्मेदारी दी गई |अरुणा सकलानी को चीफ प्रोग्राम डिजायनर बनाया गया | बैठक में तय किया गया कि जनवरी माह में श्रीकृष्णा विद्यापीठ में सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा |कार्यक्रम का संचालन ईला गुरुरानी ने किया |