नजीर : स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ायेंगे यह चार शिक्षक

अल्मोड़ा। लगातार हो रही छुट्टियों से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित होने से ​चिंतित राजकीय आदर्श विद्यालय ( जीआईसी अल्मोड़ा ) के चार अध्यापकों ने…

gic almora ke 4 techer lenge extra class

अल्मोड़ा। लगातार हो रही छुट्टियों से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित होने से ​चिंतित राजकीय आदर्श विद्यालय ( जीआईसी अल्मोड़ा ) के चार अध्यापकों ने जाड़े की छुट्टियों में एक्सट्रा क्लास लगाने का निर्णय लिया है। गणित के प्रवक्ता नंदाबल्लभ पाण्डे, भौतिक विज्ञान के अध्यापक दीपक पाण्डे और राजेन्द्र सिंह रावत ,​बायोलोजी के ​प्रवक्ता अशोक कुमार रावत  ने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की एक्जाम की तैयारियां अच्छी हो सके इस मंशा के साथ वह सर्दियों के अवकाश में भी विद्यालय आकर अपने बच्चों को पढ़ायेंगे। इन चारों शिक्षकों की इस पहल की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। तीनों शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यालय के बच्चों से भौतिक विज्ञान, बायोलोजी और गणित की पढ़ाई के लिये विद्यालय में आने की अपील की है।

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/12/25/mudda-kaise-ho-padai/