भतरौंजखान, 28 अप्रैल 2021
विगत 26 अप्रैल को बेतालघाट- भतरौंजखान (Bhatrojkhan) मोटर मार्ग में हुई कार दुर्घटना में घायल हुए केवलानंद नैनवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दुर्घटना के बाद उन्हे भतरौंजखान (Bhatrojkhan) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया था। बाद में हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
बुधवार को हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। केवलानंद की मौत की सूचना से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। केवलानंद नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के च्यूनी ग्राम के रहने वाले थे। की की इलाज के दौरान हुई मृत्यु। कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में ली आखिरी सांस। उनकी मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े….
लॉकडाउन की आहट के बीच नैनीताल (Nainital) से लौटने लगे मजदूर
नैनीताल (Nainital) पहुंचा यूरेशियन कूट पक्षी
बताते चले कि विगत 26 अप्रैल को ग्राम च्यूनी, नैनीताल निवासी केवलानंद और मोहन चंद्र पंत कार संख्या- डीएल 7सीएच-0662 में सवार होकर बेतालघाट से भतरौंजखान (Bhatrojkhan) की ओर आ रहे थे। कि शाम करीब 4 बजे अल्मोड़ा-नैनीताल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मौणा और बिनकोट के बीच उनकी कार अचानक खाई में जा गिर गई थी।
यह भी पढ़े….
Breaking- खैरना बाजार क्षेत्र के इस हिस्से को बनाया गया माइक्रो कंटेंमेंट जोन
दुर्घटना में दोनो घायल हो गये थे और दोनों का इलाज चल रहा था। केवलानंद हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती थे और उन्होने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े….
Corona Vaccination- 18 साल से अधिक उम्र है तो ऐसे कराये वैक्सीनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos