सराहनीयः धापा के आपदा प्रभावितों (Disaster affected) के लिए दिये 10 हजार

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 अप्रैल 2021अपनी जन्म भूमि आपदाग्रस्त (Disaster affected) धापा को राहत कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त लोको पायलट…

10-thousand-given-for-disaster-affected

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 अप्रैल 2021
अपनी जन्म भूमि आपदाग्रस्त (Disaster affected) धापा को राहत कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त लोको पायलट गोकरण सिंह रिलकोटिया आगे आए हैं। उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

वर्ष 2020 की आपदा से प्रभावित ग्राम पंचायत धापा में राहत व पुनर्वास के लिए आज भी प्रभावित लोग शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। धापा के मूल निवासी गोकरण सिंह वर्तमान में रुद्रपुर के कीरतपुर में निवास करते हैं। सोसायटी फाॅर एक्शन इन हिमालया ने आपदों प्रभावितों की मदद की अपील की थी।

यह भी पढ़े…

पिथौरागढ़: जिला पंचायत सदस्य ने ली आपदा प्रभावितों (Disaster affected) की सुध

Corona- नियमों के उल्लंघन पर शराब भट्टी के तीन लोग गिरफ्तार

धापा के मूल निवासी गोकरण सिंह ने संस्था के माध्यम से यह धनराशि दी। धापा में हुए एक कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने धापा वेलफेयर सोसायटी को 10 हजार रुपये की यह राशि ग्राम प्रधान इन्द्रा देवी रिलकोटिया के माध्यम से सौंपी।

इस अवसर पर आपदा राहत व संघर्ष समिति के महिमन सिंह रिलकोटिया, निर्मला देवी, डोली दानू, अंजू धप्वाल, मनीष जोशी, हुकुम ढोक्टी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos