दिन दहाड़े अल्मोड़ा में चोरी की वारदात से हड़कंप

  महिला गयी थी धूप सेकने चोर ने पार कर दिए जेवरात अल्मोड़ा। यहाँ धूप सेकना एक महिला को महंगा पड़ गया जब चोर घर…

 

महिला गयी थी धूप सेकने चोर ने पार कर दिए जेवरात

अल्मोड़ा। यहाँ धूप सेकना एक महिला को महंगा पड़ गया जब चोर घर में घुसकर जेवरात चुरा ले गया। मामला मकड़ी के पास आवास विकास कॉलोनी के पास का है। यहाँ मनोज भंडारी का आवास विकास के पास मकान है। दिन में उनकी पत्नी , माँ और बच्चे  छत पर धूप में बैठे थे। नीचे घर का दरवाजा खुला हुआ था । जब आधे घंटे बाद उनकी पत्नी

नीचे घर में गई तो अलमारी खुली मिली और उसमें से ज्वैलरी बॉक्स गायब मिला। माना जा रहा है कि चोर मौका देखकर
उनके घर में घुस गया होगा और अलमारी से ज्वैलरी बॉक्स उठा ले गया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सभी हतप्रभ है।
पीड़ित ने धारानौला चौकी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच शुरू कर दी हैं।