मनीषा मेहरा बनी जीजीआईसी की आँल राउंड छात्रा, वार्षिकोत्सव में किया गया सम्मानित

विधायक करन महरा ने विद्यालय में विकासकार्यों के लिए दिए चार लाख रानीखेत सहयोगी :- आदर्श जीजीआईसी रानीखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार…

IMG 20181223 WA0038

विधायक करन महरा ने विद्यालय में विकासकार्यों के लिए दिए चार लाख

IMG 20181223 WA0038

रानीखेत सहयोगी :-
आदर्श जीजीआईसी रानीखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ समपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने अपने सम्बोधन में छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आवाहन किया तथा विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर बढने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय में विविध कार्या हेतू चार लाख रुपये देने की घोषणा की।

IMG 20181223 WA0037
समारोह के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल थे। अतिथियों ने विद्यालय पत्रिका दिग्दर्शिका का विमोचन करने के साथ ही विद्यालय की प्रतिभावान एवं राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा पर्वतीय परम्पराओं के साथ ही अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय की ऑल राउण्डर छात्रा का सम्मान मनीषा मेहरा को दिया गया।
नगर के आदर्श राबाइका में रविवार को समपन्न हुए वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक मण्डल दल उप नेता व स्थानीय विधायक करन माहरा ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की छात्राओं से अपने सम्बोधन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ने पर खुशी जाहिर की। उन्होने विधायक निधि से विद्यालय में सीसीटीवी के लिये डेढ़ लाख तथा अन्य कार्यो हेतू ढ़ाई लाख सहित कुल चार लाख रुपये देने की घोषणा कं। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख रचना रावत आदि ने अपने विचार रख समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों ने विद्यालय पत्रिका दिग्दर्शिका का विमोचन किया तथा विद्यालय का नाम रोशन करने वाली व प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। विद्यालयी छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेनू मठपाल ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान खन्या राजेन्द्र बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, कैलाश पाण्डे, डा. विपिन साह, कमलेश जोशी, अतुल अग्रवाल, सहित विद्यालय परिवार, अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थी।
इस अवसर पर हाईस्कूल यूके बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सीमा तथा इंटर मानविकी वर्ग में भावना मेहरा व विज्ञान में उन्नती पंवार, के साथ ही क्रिडा के राष्टीय स्तर पर प्रतिभागी छात्रा संगीता किरोला, राज्य स्तर पर विज्ञान में रिया सांगा, बाल विज्ञान में आकांक्षा बोहरा, योगा में रेखा माहरा व मनीषा बिष्ट, संस्कृत प्रतियोगीता में आरती आर्या, रश्मि साहनी, रश्मि भारती, कोमल, रीतिका, हेमा, आस्था नेगी, हिमानी बिष्ट, बॉलीबाल में सुमन अधिकारी, उर्मिला बोरा को सम्मानित किया गया। वही विद्यालय की ऑल राउण्डर छात्रा का सम्मान मनीषा मेहरा को दिया गया।