पिथौरागढ़, 23 अप्रैल 2021
लोगों की फर्जी पासबुक बनाकर 56 लाख रुपए से अधिक का गबन कर फरार हुए आरोपी को मुनस्यारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 से यह धोखाधड़ी चल रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 अप्रैल को थाना मुनस्यारी में मामले की तहरीर दी गई। उप डाकघर मुनस्यारी में डिगर राम पुत्र खीम राम ग्रामीण डॉक सेवक पैकर के पद पर कार्यरत था। उसने जमाकर्ताओं से एन.एस.सी., टी.डी., आर.पी.एल.आई., एम.आई.एस. आदि खातों में धनराशि जमा करने के लिए रकम लेकर फर्जी पासबुक बनाईं और जमाकर्ताओं की रकम का गबन कर लिया।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 संदिग्ध हिरासत में
Uttarakhand: पतंजलि में 83 लोग कोरोना संक्रमित, बाबा रामदेव का भी हो सकता है कोविड टेस्ट
प्रारम्भिक जांच में लगभग 56,00500 रुपये का गबन पाया गया और आरोपी बीती 17 अप्रैल की शाम से फरार हो गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत आरोपी डिगर राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुनस्यारी हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- 24 घंटे में कोरोना (corona) से 49 की मौत, 4339 नए मामले
पुलिस के अनुसार गत बृहस्पतिवार को फरार डिगर राम पुत्र खीम राम निवासी ग्राम बोथी, पोस्ट उच्छैती, तहसील मुनस्यारी को मदकोट-बौना-तौमिक सड़क तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीडीहाट की अदालत में पेश किया गया।