अल्मोड़ा ​में कोरोना (corona) विस्फोट, 139 नये मरीज

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार यानि आज 23 अप्रैल को…

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार यानि आज 23 अप्रैल को अल्मोड़ा जनपद में 139 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 46 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के क्षेत्रों से है।

यह भी पढ़े

Uttarakhand- 24 घंटे में कोरोना (corona)से 49 की मौत, 4339 नए मामले

Uttarakhand- किशोरी से दुराचार का प्रयास करने वाला दबोचा


शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों से आये 46 केस में से धारानौला, खोल्टा, सरकार की आली, पूर्वी पोखरखाली, जाखनदेवी, खत्याड़ी, बेस कैंपस, बाड़ी बगीचा, पुलिस लाइन, नरसिंह बाड़ी, धामस, वीवेकानन्द पूरी, कसार देवी, स्यालीधार आदि स्थानों से हैं।


वही लोधिया बैरियर में लिये गये 29 सैंपल भी पॉजिटिव आये है यह सैंपल यूपी व अन्य स्थानों से आये लोगों के है।
शुक्रवार को ही ताड़ीखेत ब्लॉक में 16, द्वाराहाट ब्लॉक में 14, चौखुटिया ब्लॉक में 11, धौलादेवी 8 ब्लॉक में, ताकुला ब्लॉक में 6, सल्ट ब्लॉक में 5, लमगड़ा और भैंसियाछाना ब्लॉक में 2—2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

यह भी पढ़े….

Haldwani- मनोचिकित्सक डॉ नेहा शर्मा का कोरोना (corona) से निधन

Uttarakhand- 24 घंटे में कोरोना (corona) से 49 की मौत, 4339 नए मामले


शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद में आज  कुल 139 नये कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 4247 पहुंच गई है। इनमें से 3710 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 509 एक्टिव केस है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw