डीएलएड प्रशिक्षुओं की कार्यशाला में बालिका शिक्षा पर दिया जोर

अल्मोड़ा। डीएलएड प्रशिक्षुओं के अध्ययन केंद्र आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा में चल रही कक्षाओं में प्रशिक्षु कई गुर सीख रहे हैं। इसी यहां सभी…

IMG 20181223 WA0025

IMG 20181223 WA0025

अल्मोड़ा। डीएलएड प्रशिक्षुओं के अध्ययन केंद्र आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा में चल रही कक्षाओं में प्रशिक्षु कई गुर सीख रहे हैं। इसी यहां सभी प्रशिक्षु अपने अपने हुनर को कभी पाठ योजना के द्वारा दिखा रहे हैं तो कभी नाटक द्वारा अपने विषय की पूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं ने नाटक के माध्यम से शिक्षा से किस तरह लड़कियों को अलग किया जाता रहा है तथा स्वच्छ्ता का उपयोग, व्यायाम की उपयोगिता, विद्यालयी शिक्षा स्वास्थ शिक्षा पर प्रकाश डाला। अभ्यर्थियों के द्वारा उत्कृष्ट अभिनय द्वारा बेटी शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे ज्वलंत मुद्दों को हास्य के मिश्रण के साथ दर्शकों के सामने रखा गया तथा गीतों द्वारा संदेश भी दिवा गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
सेंटर में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री पंकजलता साह, डॉ0 दीपा गुप्ता, सेंटर समन्वयक डॉ बीना पांडेय के मार्ग दर्शन में डी एल एड प्रशिक्षु शिक्षा की आधुनिक तकनीकों के साथ शिक्षा मनोविज्ञान एवं शिक्षा सहयोगी गतिविधियां भी सीख रहे हैं।