अमित को मिला उत्तराखंड का यूथ आइकन एचीवमेंट अवार्ड

अल्मोड़ा। जाखन देवी बख्शीखोला निवासी अमित बिष्ट को प्रशासन प्रबंध द्वारा देहरादून में आयोजित उत्तराखंड यंग एचिवमेंट एवार्ड युवा महोत्सव में शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यों…

IMG 20181223 WA0024

IMG 20181223 WA0024

अल्मोड़ा। जाखन देवी बख्शीखोला निवासी
अमित बिष्ट को प्रशासन प्रबंध द्वारा देहरादून में आयोजित उत्तराखंड यंग एचिवमेंट एवार्ड युवा महोत्सव में शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यों में दिए विशेष एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखंड यूथ आइकन एचिवर एवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान मिलने पर क्षेत्रवासियों व युवाओं में खुशी की लहर है। उत्तराखंड यूथ एवार्ड कार्यक्रम उन नई पीढ़ी के युवाओं को दिया जाता है जो समाज में एक मुकाम हासिल कर चुके है और अभी युवा अवस्था में है। अमित ने बीटेक एवं एमसीए की शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में शिक्षक है। ये जीवन में शिक्षा के महत्व को जानते हुए शिक्षा एवं रोजगार में युवाओं को प्रोत्साहन देते है और जोनल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाटी के कार्यवाहक निर्देशक भी है। जिसके द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों एवं आ​र्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा, रोजगार, नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स, इंगलिश एवं स्क्लि डेवपलपमेंट में विशेष सहायता प्रदान करता है और जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करा कर युवाओं को समाज में एक पहचान देता है। अमित उत्तराखंड बुद्धिजीवी प्रोफेशनल प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा सलाहकार रूप में कार्य कर रहे है। युवाओं के भविष्य के लिए उन्हें नशा, ड्रग्स, स्मैक आदि से दूर रहने के लिए जागरूक अभियान चलाते है। इस उपलब्धि एवं सम्मान का श्रेय वे अपनी माता एवं मार्गदर्शक के रूप में आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील जोशी को देते है। उत्तराखंड प्रदेश स्तर में ये सम्मान मिलने से अल्मोडा के युवाओं और क्षेत्रवासियों में में खुशी की लहर हैं। क्षेत्रवासियों ने इनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |