विवेक व सचिन बने भिकियासैंण ब्लाँक के चैंपियन

भिकियासैंण सहयोगी | राइका भिकियासैंण खेल मैदान में चल रहे ब्लाँक स्तरीय खेल महाकुभ में विवेक प्रसाद व सचिन कुमार को चैपिंयन घोषित किया गया|समापन…

IMG 20181223 WA0006

IMG 20181223 WA0006
भिकियासैंण सहयोगी | राइका भिकियासैंण खेल मैदान में चल रहे ब्लाँक स्तरीय खेल महाकुभ में विवेक प्रसाद व सचिन कुमार को चैपिंयन घोषित किया गया|समापन पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली देवी व उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह ने पुरस्कार वितरण किया|
खेल महाकुंभ के समापन के मौके पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी|अंडर 19 की सौ मीटर दौड़ में भूपालचंद्र प्रथम, ललितसिंह द्वितीय, दीपक फर्तयाल तृतीय, दौ सौ में राहुल प्रथम, भूपालचंद्र द्वितीय, कुलदीप तृतीय, आठ सौ में सचिन प्रथम, गौरवद्वितीय,संजय तृतीय,ऊची कूद में गौरव प्रथम,नवीन द्वितीय, पवन तृतीय, लंबी कूद में भूपालसिंह प्रथम, नीरज द्वितीय, ललित तृतीय, बैटमैटेन नवल प्रथम,नीरज ध्यानी द्वितीय, सौरभ तृतीय ऱहे|छात्रा वर्ग सौ मीटर दौड़ में दीपा प्रथम, रेखा बिष्ट द्वितीय, दौ सौ मीटर दौड़ में दीपा प्रथम, रेखा द्वितीय,लंबी कूद में रश्मि प्रथम, रेखा द्वितीय, दिव्या तृतीय रही|विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर अंडर 19में सचिन कुमार व अंडर 17 विवेक प्रसाद को चैपिंयन घोषित किया गया| इस मौके पर स्कूली खेलकूद में प्रदेश स्तर में भाला फैंक में प्रथम रही नव ज्योति इण्टर कालेज की नीमा बिष्ट व एनसीसी निशानेबाजी में देश में गोल्ड मैडल बिजेता शोभा रावत जीजीआईसी भिकियासैंण को भी सम्मानित किया गया| समापन मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली देवी, उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह, बीईओ हिंमाशु नौगाई,विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट, जिपंस प्रकाश जोशी, दीपक बिष्ट, शेरसिंह,डाक्टर इंदिरा पांडेय ,विक्रांत चौधरी,देवगिरी आदि मौजूद रहे| संचालन पीके दुर्गापाल ने किया|