युवती की फोटो को अपनी फेसबुक आईडी में लगाने के बाद परेशान कर रहा था युवक, आ गया पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा-: फेसबुक के माध्यम से युवती को परेशान करने पर एक युवक को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | आरोपी युवती के फोटो को…

IMG 20181222 WA0089

IMG 20181222 WA0089

अल्मोड़ा-: फेसबुक के माध्यम से युवती को परेशान करने पर एक युवक को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
आरोपी युवती के फोटो को अपनी फेसबुक आईडी का कवर फोटो बनाकर काफी समय से पीछा करने व बार बार फोन करने के अलावा अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा था |
इस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में पुष्कर सिंह रावत के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार वर्मा ने अभियुक्त पुष्कर सिंह रावत निवासी कुज्याड़ी को एसएसजे परिसर से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरुण वर्मा ने बताया कि पुष्कर सिंह के फोन को ट्रेस करने के बाद जीरकपुर पंजाब व रुद्रपुर मे अभियुक्त की तलाश करने के पश्चात वर्तमान में उसके अल्मोड़ा मे ही रहने की सूचना पाये जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है |