कुंजवाल की हालत स्थिर, उपचार के लिए ले जाया जाएगा मेदांता

डेस्क -: पूर्व विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के स्वास्थ्य स्थिर है, रक्तचाप नियंत्रित नहीं होने पर डाक्टरों की राय पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता…

IMG 20181222 WA0028
IMG 20181222 WA0028
photo -uttranews

डेस्क -: पूर्व विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के स्वास्थ्य स्थिर है, रक्तचाप नियंत्रित नहीं होने पर डाक्टरों की राय पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है |
जानकारी के अनुसार कुंजवाल हल्द्वानी से रेफर किए गए हैं|पंतनगर एअरपोर्ट से एअर एबूंलेंस से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा |उनके साथ पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पीतांबर पांडे व उनके परिजन उनके साथ हैं |अल्मोड़ा एसडीएम विवेक राय भी हल्द्वानी पहुंचे थे | वहां नैनीताल प्रशासन भी मौजूद था |
इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी देर रात कुंजवाल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे|
डाक्टरों के अनुसार पिछले 24 घंटे से गोविंद कुंजवाल का ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं है| हालांकि परिजनों का कहना है कि बेहतर उपचार के लिए उन्हें चिकित्सकों की राय पर मेदांता ले जाया जा रहा है |