छह सूत्रीय मांगों को लेकर बैंकों में लगे रहे ताले

अल्मोड़ा : अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स फेडरेशन के नेतृत्व में अल्मोड़ा में सरकारी बैंक बंद रहे। हड़ताल के कारण…

IMG 20181222 083447

IMG 20181222 083447

अल्मोड़ा : अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स फेडरेशन के नेतृत्व में अल्मोड़ा में सरकारी बैंक बंद रहे। हड़ताल के कारण दूरदराज से विभिन्न कार्यों के लिए बैंक पहुंचे ग्राहकों को खासी परेशान का सामना करना पड़ा। इधर हड़ताल के कारण जिले में करीब दस करोड़ रुपये का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है।
एसबीआई परिसर अधिकारियों ने कहा है कि वह लंबे समय से वेतन भत्तों की समीक्षा करने व सरकारी बैंकों के विलय का विरोध करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस कारण उन्होंने शुक्रवार को हड़ताल पर रहकर इन नीतियों के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया है। इधर शुक्रवार को हड़ताल का असर स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अनेक अन्य बैंकों में देखा गया। बैंक फेडरेशन के अधिकारियों की हड़ताल के कारण जिले भर में बैंक क्लियरिंग का कार्य प्रभावित रहा। हड़ताल में फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव मोहन चंद्र कांडपाल, मोहन चंद्र, आरपी टम्टा, प्रकाश चंद्र, कुंदन सिंह परमार, समित कुमार, आनंद मीणा, कपिल कुमार समेत पीएनबी, केनरा बैंक समेत अनेक बैंकों के अधिकारी शामिल रहे।