भूख से बेहाल गुलदार ने तोड़ा दम, ट्रचिंग ग्राउंड के पास मिला शव

अल्मोड़ा : एनटीडी क्षेत्र में ट्रचिंग ग्राउंड के पास झाडिय़ों के बीच एक गुलदार मृत हालत में मिला। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी…

IMG 20181221 WA0260

IMG 20181221 WA0260

अल्मोड़ा : एनटीडी क्षेत्र में ट्रचिंग ग्राउंड के पास झाडिय़ों के बीच एक गुलदार मृत हालत में मिला। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव का पोस्टमार्टम करा उसे जलाकर नष्ट कर दिया गया। लोगों ने एक गुलदार को झाडिय़ों में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया गया। वर्मा ने बताया कि मृत गुलदार की उम्र ढाई से तीन साल के बीच में हैं और वह नर गुलदार है। उन्होंने बताया कि गुलदार की मौत उसे कई दिनों से भोजन न मिल पाने के कारण भूख से हुई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो चिकित्सकों डा. कमल दुर्गापाल और डा. आलोक के पैनल ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया है। जिसके बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया है।