Almora- चितई ग्वल देवता मंदिर में पशुबलि को लाए बकरे लौटाएं

अल्मोड़ा, 21 अप्रैल 2021- Almora- गायत्री परिवार का पशुबलि निवारण अभियान जारी है। जिसके तहत गायत्री परिजनों द्वारा मंदिर में पशु बलि नहीं देने के…

almora

अल्मोड़ा, 21 अप्रैल 2021- Almora- गायत्री परिवार का पशुबलि निवारण अभियान जारी है। जिसके तहत गायत्री परिजनों द्वारा मंदिर में पशु बलि नहीं देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…

Almora- जिला मिष्ठान्न विक्रेता संघ ने अचानक लगाये कोविड कर्फ्यू पर जताई नाराजगी

बीते मंगलवार को चैत्र नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर चितई ग्वल देवता मंदिर में हवालबाग विकासखंड के महतगांव से एक श्रद्धालु मंदिर में बलि के लिए बकरा लाए थे। गायत्री परिजनों ने बकरों को लौटा दिया और भक्तों को सात्विक विधि से पूजा करने का संकल्प दिलाया।

यह भी पढ़े…

Almora- लंबित मामलों को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने विस उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने देश के हालात पर रखे विचार

जनजागरण में शामिल गायत्री परिवार के सदस्यों ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से पशुबलि पर रोक लगाने के बाद लोग जागरूक हो रहे हैं। इस दौरान गायत्री परिजनों ने मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया।

जनगारूकता अभियान में इंद्रा घनघरिया, मंजू जोशी, खुशबू नेगी, अर्जुन नेगी, राम सिंह, भीम सिंह अधिकारी, ध्रुव जोशी आदि गायत्री सदस्य मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos