ब्रेकिंग-: देवभूमि में बड़ा हादसा, चट्टान के नीचे दबे कई लोग, 7 शव निकाले

See video here डेस्क :- उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा के पास कार्य करने वाले जेसीबी, मजदूरों पर गिरी चट्टान गिरने…

IMG 20181221 WA0143
IMG 20181221 150148
photo uttranews

See video here

डेस्क :- उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा के पास कार्य करने वाले जेसीबी, मजदूरों पर गिरी चट्टान गिरने से एक बड़ा हादसा सामने आया है | अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक दर्जन से अधिक मजदूर चट्टान के नीचे दबे होने की आशंका है | हादसे में स्थानीय लोगों के दबने की भी आशंका है|घटनास्थल से 7 मजदूरों के शव निकाले गए जबकि दो घायलों को अस्पताल भेजा गया है |अभी तक राहत व बचाव कार्य जारी है, हादसा बेहद दर्दनाक है| यह कार्य आँलवैदर रोड निर्माण के दौरान हुआ |