यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने शुरू की जिंदगी बचाएं मुहिम

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 अप्रैल 2021 पिथौरागढ़। वैश्विक महामारी Covid-19 के इस समय यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से ‘आओ जिंदगी बचाएं’ मुहिम चलाई जा…

youth-congress-ne-suru-ki-jindgi-bchaye-muhim

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 अप्रैल 2021

पिथौरागढ़। वैश्विक महामारी Covid-19 के इस समय यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से ‘आओ जिंदगी बचाएं’ मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस संकट के समय एकजुट होकर एक-दूसरे के काम आएं।

Weekend Lockdown in UP- यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, इन शहरों में रहेगा नाइट कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूथ कांग्रेस (Youth Congress) जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि आओ जिंदगी बचाएं मुहिम के तहत लोगों से अनुरोध करती है कि जो भी व्यक्ति पहले कोरोना से विजय प्राप्त कर चुके हैं, वे अब अपना प्लाज्मा दान कर अन्य लोगों की जान बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- कामकाजी महिलाओं ने सीखा सिलाई का हुनर

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति तीन बार अपना प्लाज्मा दान कर सकता है। इसके अलावा रक्तदान आदि के जरिये भी लोगों की मदद की जा सकती है। ताकि पूरा देश मिलकर इस महामारी से लड़ सके।

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- जयंती पर याद किए गए डाॅ. अंबेडकर

उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस (Youth Congress) द्वारा हैशटैग एसओएसआईवाईसी के नाम से चलाई जा रही इस मुहिम में यदि किसी व्यक्ति को कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो वह इसमें अपनी समस्या बता सकता है। कहा कि यूथ कांग्रेस देश के हर कोने में मदद पहुंचाने का प्रयास करेगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos