उत्तराखंड दिव्यांग खिलाडियों के लिये अहम होगी जनोदय सम्मान ट्राफी: धन सिह कोरंगा

  धन सिह कोरंगा । इंटरनेशनल व्हीलचेयर खिलाडी व उप कप्तान उत्तराखंड वरियर्स                सुबोध कुमार।  दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाडी …

DHAN SINGH KORANGA
    DHAN SINGH KORANGA  धन सिह कोरंगाइंटरनेशनल व्हीलचेयर खिलाडी व उप कप्तान उत्तराखंड वरियर्स

SUBODH KUMAR

               सुबोध कुमार।  दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाडी 

 

रिर्पोटर -मैडी मोहन कोरंगा

#      उत्तराखंड वरियर्स में खेलते हुऐ नजर आ सकते है जवाहरनगर के सुबोध कुमार

#     दिनेशपुर में 21 दिसंबर  से होगा नेशनल व्हीलचेयर प्रतियोगिता का आयोजन

उधमसिहनगर/शान्तिपुरीउत्तराखंड दिव्यांग खिलाडियों के लिये अहम होगी नेशनल व्हीलचेयर जनोदय सम्मान ट्राफी। यह बात इंटरनेशनल व्हीलचेयर दिव्यांग खिलाडी और उत्तराखंड वरियर्स के उप कप्तान धन सिह कोरंगा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उत्तराखण्ड कप से इंटनेशल कैरियर का पर्दापण करने वाले धन सिह कोरंगा बताया कि यह नेशनल व्हीलचेयर प्रतियोगिता का आयोजन दिनेशपुर में 21 दिसंबर से डिसेबल स्पॉटिग सोसाइटी के द्वारा आईटीआई मैदान में किया जा रहा है। जिसमें जिसमें उत्तराखंड वरियर्स के अलावा, राजस्थान रजवाडास, गुजरात फाइटर्स, दिल्ली डाइनोमोज, महाराष्ट टाइगर्स, और उत्तर प्रदेश रॉकेट्स की टीम भाग लेंगी। उन्होने कहा कि यह टुर्नामेन्ट व्हीलचेयर किक्रेट व दिव्यांग खिलाडियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। वही उत्तराखंड वरियर्स में टुकटुक चलाकर परिवार का गुजार बसर कर रहे जवाहरनगर में पानी की टंकी के समीप निवासी दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाडी सुबोध कुमार भी उत्तराखंड वरियर्स के लिये खेलते नजर आ सकते है। धन सिह कोरंगा ने आशा जताई है कि उत्तराखंड व्हीलचेयर किक्रेट की शान पिथौरागढ निवासी इंटरनेशनल व्हीलचेयर खिलाडी राजेन्द्र धामी की अगुवाई में उत्तराखंड वरियर्स जोरदार प्रर्दशन करेंगी और जनोदय सम्मान ट्राफी को जीतने की प्रयास करेंगी। उन्होने डिसेबल सोसाइटी उत्तराखंड के कोऑडिनेटर हरीश चौधरी का विशेष आभार जताया जिन्होने अथक प्रयास कर उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाडियों का हौसला बढाकर उन्हें उत्तराखंड वरियर्स बनाकर जीवन में हार न मानने व आगे बढने की प्रेरणा दी।