अल्मोड़ा जिले में एक और कैदी फरार

अल्मोड़ा । पुलिस को चकमा देकर एक और कैदी फरार हो गया है , उक्त घटना 30 मई की देर रात की है। बताते चले कि…

अल्मोड़ा । पुलिस को चकमा देकर एक और कैदी फरार हो गया है , उक्त घटना 30 मई की देर रात की है। बताते चले कि रानीखेत क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका ने अपने चाचा पर से दुराचार का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की थी, इसके बाद राजस्व पुलिस ने  मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। कल उसे न्यायालय में पेश किया गया जहा न्यायालय ने आरोपी को कारागार भेजने का आदेश दिया।

न्यायालय  में पेश करने के बाद उसे अल्मोड़ा जेल ले जाया जा रहा था कि  आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला ।  इस सप्ताह कैदी के भागने की यह दूसरी घटना है , इससे पूर्व द्वाराहाट में पुलिस टीम को चकमा देकर एक आरोपी भाग गया था। हालाँकि राहत की बात यह है कि द्वाराहाट से भागा कैदी ग्रामीणों की मदद से पकड़ाआ चूका है। कैदियों के एक सप्ताह में भागने की 2 घटनाये होने से पुलिस की  काफी किरकिरी हो रही है ।