Almora- नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सभासद ने उठाए सवाल, दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा 12 अप्रैल 2021अल्मोड़ा (Almora)। बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता से…

Almora sabhasad ne uthaye swal, diya jyapan

अल्मोड़ा 12 अप्रैल 2021
अल्मोड़ा (Almora)। बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता से मिला और लोअर माल रोड खोल्टा से ऊपर की तरफ जाने वाले नाले की गुणवत्ता के संबंध में एक ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़े…

Almora- नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सभासद ने उठाए सवाल, दिया ज्ञापन

मनोज जोशी ने कहा कि जिला योजना द्वारा लोअर माल रोड से ऊपर कि तरफ को बन रहे नाले के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत हुये थे। जिसमें कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, सभासद द्वारा विभाग पर आरोप लगाया कि उक्त नाले में बुजिले पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है और नाले को मानकों के हिसाब से नहीं बनाया जा रहा है।

कई बार विभाग के सहायक अभियंता व अपर सहायक अभियंता को मौखिक रुप से व्हटासप एप्प में नाले के प्रयोग से हो रही घटिया सामाग्री के बारे में बताया परंतु विभाग कि घोर लापरवाही से जनता के धन का दुरुप्रयोग हो रहा है।

यह भी पढ़े…

Almora- डीडीए (DDA) का स्पष्ट आदेश नहीं होने से जनता में भ्रम की स्थिति

सभासद विभाग के अधिशासी अधिकारी को कहा गया कि अगर कार्य कि गुणवत्ता को सही नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ धरना देंगे और इस सम्बंध में शासन व विभाग के मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमि​त साह, सभासद अर्जुन बिष्ट, विरेन्द्र व अन्य लोग उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos