क्रिसमस की तैयारिंया तेज, हर रविवार आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम, अल्मोड़ा में भी क्रिसमस को लेकर भारी उत्साह

अल्मोड़ा-: क्रिसमस पर्व को लेकर अल्मोड़ा में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा है | अल्मोड़ा के बडन मैथोडिस्ट चर्च में हर रविवार कार्यक्रमों का…

IMG 20181217 141038

IMG 20181217 131609

अल्मोड़ा-: क्रिसमस पर्व को लेकर अल्मोड़ा में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा है | अल्मोड़ा के बडन मैथोडिस्ट चर्च में हर रविवार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आैर ईसा मसीह की गाथाओं को याद किया जा रहा है | तीसरे रविवार की शाम यहां कंटाटा सर्विस (हितों के माध्यम से स्तुति) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके तहत चर्च में ईसा मसीह के गुणगान के अलावा कई भक्ति के कार्यक्रम हुए| यही नहीं चर्च में बोनफायर के जश्न के बीच बच्चों के अनेक कार्यक्रम हुए| 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म से पूर्व कई शुभ संकेत हुए जिनको लेकर इस प्रकार का आयोजन किया गया |इस मौके पर सोशल कमेटी के चेयरमैन संजय डेनियल, पास्टर राबिंसन दास, पास्टर चन्द्र पाँव, अनुराग चंद्र, साज सिंह, जेम्स पी सिंह, जीवन सिंह, वीटी विल्सन, म्यूजिक कमेटी के संजय सिंह बिष्ट, विवेक सिंह, आनंद सिंह, प्रमिला लैड्रिक, विनीता सनि, अरुणव सिंह, अनूप दल, निशी स्टीफन सहित अनेक लोग मौजूद थे |

IMG 20181217 131544