आ गई परीक्षा तिथि, प्रवक्ता संवर्ग की प्रथम चरण की परीक्षाएं 29 दिसंबर से शुरू

यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम  डेस्क-: उत्तराखंड लोग सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग -समूह -ग का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम तय…

IMG 20181217 110622

यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम 

IMG 20181217 110622
Photo -sources

डेस्क-: उत्तराखंड लोग सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग -समूह -ग का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम तय हो गया है | प्रथम चरण की परीक्षाएं 29 दिसंबर से शुरू होंगी| परीक्षा अवधि दो घंटा रखी गई है |
आयोग की वेबसाइट के अनुसार 29 दिसंबर को प्रथम सत्र सुबह 10 से 12 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी| दूसरे सत्र में सांय दो बजे से चार बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी |30 दिसंबर को पहली पाली में भूगोल व दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा होगी | 31 दिसंबर को पहली पाली में रसायन शास्त्र व दूसरी पाली में समाज शास्त्र की परीक्षा होगी | अभी पहले चरण की परीक्षा तिथि ही तय की गई है |

पूरी खबर के लिए देखे ukpsc की आँफीशियल वेबसाइट