कोसी नदी में शव मिलने की सूचना से सनसनी,ग्रामीणों ने दी प्रशासन को सूचना

अल्मोड़ा-नगर मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर कोसी पंपिग हाउस के समीप नदी में शव पड़े होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल…

IMG 20181217 WA0009

IMG 20181217 WA0009
Photo -uttranews

अल्मोड़ा-नगर मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर कोसी पंपिग हाउस के समीप नदी में शव पड़े होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | लोगों का कहना है कि शव पानी में तैर रहा है और पास में ही नदी किनारे चप्पल रखे हैं| पता लगने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई 

वीडियो यहाँ देखें

सोमवार की सुबह तड़के लोगों ने नदी में कुछ तैरता हुआ देखा लोगों का कहना है कि नजदीक जाने पर पता चला है वह कोई शव है इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया लोग नदी किनारे जा कर पहचानने की कोशिश करने लगे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी अभी भी शव निकाला नहीं जा सका है और न ही पुलिस या प्रशासन से कोई टीम मौके पर पहुंची है| ग्रामीणों ने बताया कि अल्मोड़ा तहसील को इसकी सूचना दे दी गई है|

IMG 20181217 WA0008
photo -uttranews