Corona update- शनिवार को अल्मोड़ा में 31 नये पॉजिटिव केस, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा , 10 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। जनपद में शनिवार को कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। बीते चार दिनों में 75 कोरोना वायरस संक्रमण…

अल्मोड़ा , 10 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। जनपद में शनिवार को कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। बीते चार दिनों में 75 कोरोना वायरस संक्रमण के केस आ चुके है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3485 पहुंच गई है। इनमें से 3380 ठीक हो चुके है ​जबकि 758 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़े…

Corona in uttarakhand- प्रदेश में कई IAS समेत 1334 लोग हुए कोरोना संक्रमित

corona update- उत्तराखण्ड में रविवार को रिकार्ड 1333 नये केस, 8 ने तोड़ा दम

शनिवार को 31 नये मामलों में 22 अल्मोड़ा लोकल से है। जो कि नृसिंहबाड़ी, पपरशली, कॉलेज कैंपस, हीराडुंगरी, पोखरखाली, मल्ली बाजार, तल्ला जोशीखोला आदि स्थानों से है।

यह भी पढ़े…

अल्मोड़ा में कोरोना (corona) का कहर, पिछले 72 घंटे में 44 नये केस

मुख्य सचिव ने की Covid-19 के मामलों की समीक्षा, टेस्टिंग बढ़ाने के दिये निर्देश


इसके अलावा ब्लॉक स्याल्दे से 4, भिकियासैंण ब्लॉक से 2, द्वाराहाट ब्लॉक से 1, रानीखेत से 2 केस है। 22 केस अल्मोड़ा लोकल जिनमे नरसिंगबाड़ी, पपरशैली, कॉलेज कैंपस, हीराडुंगरी, पोखरखाली, मल्ली बाजार, तल्ला जोशिखोला आदि स्थानों से है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/