Nainital- युवती ने सुसाइड नोट लिखकर नैनी झील में लगाई छलांग, बुजर्ग नाव चालक ने बचाई जान

हिमानी बोहरानैनीताल, 10 अप्रैल 2021नैनीताल (Nainital)। शनिवार आज दिन में करीब 3 बजे पाषाण देवी के समीप से हल्द्वानी तिकोनिया निवासी महिला ने नैनी झील…

nainital-yuvati ne naini jhill se lgai chalaang

हिमानी बोहरा
नैनीताल, 10 अप्रैल 2021
नैनीताल (Nainital)। शनिवार आज दिन में करीब 3 बजे पाषाण देवी के समीप से हल्द्वानी तिकोनिया निवासी महिला ने नैनी झील में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन नाव चालक ने सूझबूझ से उसको बचा लिया।

यह भी पढ़े…

Nainital- जिला बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न, नीरज बने अध्यक्ष

Nainital- 6 राज्यों से होकर आदिवासी बच्चे साईकिल से पहुंचे नैनीताल

जानकारी के अनुसार महिला के पर्स से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है, कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया जाए। वे अपनी जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हैं।

जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति सामान्य है वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों को अस्पताल बुला लिया गया था।

यह भी पढ़े…

Nainital साइकिल यात्रा कर नैनीताल पहुंचे 20 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

बुजर्ग नाव चालक किशन लाल ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचाई। नाव चालक किशन लाल ने बताया कि वह पर्यटकों को नैनी झील में घुमा रहे थे। तभी एक महिला द्वारा पाषाण देवी के समीप से नैनी झील में छलांग लगा दी तो उन्होंने महिला को झील से निकालकर 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़े…

गैरसैंण कमीश्नरी (gairsain commissionary) स्थगित किए ‌जाने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान- कमीश्नरी बनाने से पूर्व विधायकों से भी ली थी राय

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos