Salt by-election- पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

सल्ट (अल्मोड़ा), 08 अप्रैल 2021- सल्ट विधानसभा उप चुनाव (Salt by-election) को लेकर पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी नंद किशोर और पार्टी के…

Salt by-election

सल्ट (अल्मोड़ा), 08 अप्रैल 2021- सल्ट विधानसभा उप चुनाव (Salt by-election) को लेकर पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी नंद किशोर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. प्रमोद कुमार ने आज ईकूखेत, गाॅजर सहित अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों से पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को वोट देने की अपील की।

यह भी पढ़े…

Salt by-election- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक

जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा की सल्ट विधानसभा Salt by-election क्षेत्र से कांग्रेस, भाजपा के बारी—बारी से विधायक रहे हैं, जिन्होंने क्षेत्र का विकास न करके अपना विकास किया और आम जनता को ठगने का काम किया। जिससे यहां कि जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनता के पास परिवर्तन का मौका है। उन्होंने लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ में पहुंचकर पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

यह भी पढ़े…

coronavirus— पूरे विश्व में संक्रमितों की संख्या पहुंची 136,003,010

इस दौरान विजय कुमार, श्याम प्रसाद, सुंदर लाल, मनोज टम्टा, प्रदीप कुमार, सुरेश चंद्र, नंद राम, रविन्द्र वर्मा, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, जगत प्रकाश, संतोष कुमार, रमेश चंद्र, भगवत कोहली, महेश कुमार, हरीश चंद्र, प्रेम राम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos