Almora- उपनल कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया

अल्मोड़ा, 07 अप्रैल 2021- Almora– राज्य कर विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे उपनल कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने का उपनल संविदा कर्मचारियों…

almora

अल्मोड़ा, 07 अप्रैल 2021- Almoraराज्य कर विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे उपनल कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने का उपनल संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। हटाएं गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की गई।

इस दौरान उपनल कर्मियों ने कहा कि 10 अगस्त, 2020 को जारी शासनादेश में भी स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी उपनल कर्मचारी को नौकरी से न हटाया जाए। उपनल कर्मियों से संबंधित प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। यदि नौकरी से हटाए गए उपनल कर्मियों को राज्य कर विभाग तुरंत बहाल नहीं करता है तो संघ से जुड़े कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह भी पढ़े…

Almora Breaking- स्मैक तस्करी मामले में अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

कहा कि राज्य कर के विभागीय अधिकारियों ने शासन को पत्र सूचित किया है कि इन निकाले गये इन कर्मचारियों की विभाग को आवश्यकता है। लेकिन शासन स्तर से स्वीकृति ना मिलने से विभाग द्वारा उपनल कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई।

यह भी पढ़े…

Almora- सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला के प्रधानाचार्य पूरन सिंह ढैला को दी भावभीनी विदाई

बताते चले कि मांगों को लेकर अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में उपनल कर्मी गुरुवार यानि 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा में उपचुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के चलते उपनल कर्मी कार्य बहिष्कार नहीं करेंगे।

विरोध जताने वालों में कुंदन कनवाल, निशांत गोस्वामी, मनोहर सिंह, मनीष वर्मा, शेखर भट्ट, हितेश वर्मा, गोपाल कनवाल, प्रकाश, हेमंत मनराल समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos