एसएसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा-: पी रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित…

IMG 20181214 164652
  1. IMG 20181214 WA0015

अल्मोड़ा-: पी रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से उनकी समस्यायें पूछकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश दिये गये।
अपराध गोष्ठी में सभी थानों के एसआर केस लम्बित विवेचनाओं निरोधात्मक कार्यवाहियों लम्बित जांच प्रार्थना पत्रों व पुरूस्कार घोषित अपराधियों, मफरूरों, एनबीडब्ल्यू की थानेवार समीक्षा की गयी।

IMG 20181214 164652
Photo -uttranews.com

सर्दी के मौसम के दृष्टिगत कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाया जाय। रिफ्लेक्टर का प्रयोग न करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले तथां काले शीशों का प्रयोग करने वाले, ओवर स्पीड में वाहन चलाने एवं भार वाहक वाहनों में ले जाया जाने वाले सामान अच्छी तरह से कवर होना चाहिए ऐसा न करने वाले भार वाहक वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कोटपा अधिनियम व पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये विगत में घटित नकबजनी की घटनाओं का शीध्र अनावरण करने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु बीट व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए ग्राम सुरक्षा समितियों, सीएलजी सदस्यों, ग्राम प्रहरियों, ग्राम प्रधानों, मोहल्ला सुरक्षा समितियों के साथ लगातार बैठक कर समन्वय स्थापित करने एवं क्रिसमस, नव-वर्ष पर मनाये जाने वाले उत्सव के दृष्टिगत होटल, ढ़ाबे, गेस्ट हाउस, होम स्टे, धर्मशालाओं, भीड-भाड़ वाले स्थानों, बस अड्डों टैक्सी स्टैण्ड, पार्किग स्थलों, सुनसान स्थानों, पार्को की नियमित चैंकिंग करने, बाहर से आने वाले मजदूरों, फड़-फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने व समय-समय पर आकस्मिक चैंकिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। अच्छा प्रदर्शन करने पर स्पोर्टस में कांस्टेबल गोकुल सिंह, यातायात में का मनोहर राम, प्रशिक्षण में हेडकांस्टेबल शंकर सिंह, कांस्टेबल नवीन जोशी को पुरूस्कृत किया गया।
एनडीपीएस में अच्छी बरामदगी कराने पर कांस्टेबल सतपाल सिंह थाना भतरौजखान को इम्प्लोय आफ द मन्थ व माह नवम्बर में अच्छा प्रदर्शन करने पर धर्मवीर सोलंकी थानाध्यक्ष भतरौंजखान को पुलिस थाना आॅफ द मन्थ चुना गया।
उक्त गोष्ठी में कमल राम आर्य पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, वंश बहादुर यादव मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, कमल सिंह पवार प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना,चौकी,शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।