उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात

बारिश औैर बर्फबारी से पिथौरागढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड पिथौरागढ़। दो दिन से मौसम में आये परिवर्तन से पिथौरागढ शीतलहर से ठिठुर रहा…

snow in higher himalyan region

बारिश औैर बर्फबारी से पिथौरागढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड

पिथौरागढ़। दो दिन से मौसम में आये परिवर्तन से पिथौरागढ शीतलहर से ठिठुर रहा है। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार दोपहर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हुई। जबकि मुनस्यारी और आसपास की ऊंची चोटियों पर जोरदार बर्फबारी हुई है।

पंचाचूली समेत हंसलिंग, राजरंभा, खलिया टाॅप, कालामुनि, छिपलाकेदार आदि उच्च हिमालयी क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर से ढक गए हैं। मुनस्यारी में भी डेढ़ से दो इंच तक बर्फ गिरी है। घरों की छतें, सड़क-पैदल रास्ते जिस तरफ नजर डालो बर्फ की चादर बिछी है। धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी इलाकों में भी बर्फ गिरी है। इसके चलते इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है।

आम लोगों को ठंड से राहत देने के लिए नगर क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में बृहस्पतिवार अपराह्न करीब 2 बजे तक रुक-रुककर बारिश हुई। जिसके बाद आसमान कुछ साफ हुआ और कुछ देर लोगों को धूप के दर्शन हुए। इस सबके बीच कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित है और लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।