मां गई थी मजदूरी करने,घर में मौजूद इकलौती किशोरी ने लगा ली फांसी

डेस्क :- ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के चंदन नगर में रहने वाली एक किशोरी ने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर…

suside 1
Photo :-source

डेस्क :- ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के चंदन नगर में रहने वाली एक किशोरी ने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली| किशोरी कक्षा 7की छात्रा थी और घटना के वक्त घर में अकेली थी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है |
जानकारी के अनुसार नाबालिक कल्पना जीजीआईसी दिनेशपुर में 7वी में पढ़ती थी, सुबह उसकी माँ रोजाना की तरह खाना बना कर मजदूरी को चली गयी थी| घर में वह अकेली थी | कुछ देर बाद मृतका के मामा घर पहुचे तो देखा दरवाजा अंदर से बन्द था जिसके बाद उनके द्वारा नाबालिक को आवाज लगाई जब अंदर से कुछ जबाब नही आया तो उन्होंने खिड़की खोल कर देखा तो कल्पना छत की बल्ली से लटकी हुई थी, आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक घर मे मृतका ओर उसकी माँ रहती थी ओर मृतका के पिता पिछले 7 सालों से लापता चल रहा है। थानाध्यक्ष कुंवर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।