चनोली हादसा अपडेट- घटनास्थल पर मची अफरातफरी, पीएचसी बाड़ेछीना लाए गए घायल

अल्मोड़ा- नगरखान के चनोली में हुए हादसे में राहत कार्य शुरु कर दिया है करीब 15 घायल बाड़ेछीना लाए गए है|अंधेरे के कारण राहत व…

अल्मोड़ा- नगरखान के चनोली में हुए हादसे में राहत कार्य शुरु कर दिया है करीब 15 घायल बाड़ेछीना लाए गए है|अंधेरे के कारण राहत व बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है |धौलछीना से भी डाक्टर टीम बाड़ेछीना भेजी गई है | सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है | यही नहीं बताया जा रहा है कि पिकप वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे |