सिर की चोट (Head injury) को ना करें नजर अंदाज, न्यूरो सर्जन अजय बजाज की राय

Head injury– अल्मोड़ा। यहां एक हैल्थ कैंप में पहुंचे सांई अस्पताल हल्द्वानी के न्यूरो सर्जन डॉ अजय बजाज ने सिर की चोट (Head injury) पर…

Head injury ko na kaare najarandaj

Head injury

अल्मोड़ा। यहां एक हैल्थ कैंप में पहुंचे सांई अस्पताल हल्द्वानी के न्यूरो सर्जन डॉ अजय बजाज ने सिर की चोट (Head injury) पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी।


मनकोटी मेडिकेयर द्वारा आयोजित नि:शुल्क हैल्थ कैंप में डॉ अजय बजाज ने 4 दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

marijo ko dekte dr ajay bajaj


उत्तरा न्यूज से बात करते हुए डॉ अजय बजाज ने कहा कि आम तौर पर लोग सिर की चोट (Head injury)
को नजरअंदाज कर देते है लेकिन लंबे समय बाद न्यूरो संबधी ​दिक्कते होने लगती है इसलिये सिर की चोट (Head injury) लगने पर न्यूरो से सं​बधित डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिये। कभी कोई चोट ऐसी होती है जो बाद में मिरगी के दौरे या लकवा का कारण बन सकती है। उन्होने कहा कि इसका सही समय पर इलाज किया जाये तो बड़ी दिक्कत से बचा जा सकता है।

उन्होने बताया कि उनके पास आज कई स्ट्रोक के मरीज स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आये। स्ट्रोक में दिमाग की नस का फट जाना या ब्लॉक हो जाना। यह ऐसे लोगों में होता है जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर की शिकायत हो फिर दोनों हो, स्मोकिंग की आदत होने पर भी स्ट्रोक आ सकते है। इसमें समय पर डॉक्टर को दिखाना जरूरी है क्योकि कई स्ट्रोक ऐसे होते है जिनमें समय पर इंजेक्शन दे, थंबोलाइज दे तो स्ट्रोक को कंट्रोल किया जा सकता है।

डॉ अजय बजाज ने कहा कि मिरगी के दौरे आने पर न्यूरों के डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी लगती है और इसे भी कंट्रोल किया जा सकता है। बचपन में लगी चोट (Head injury) को नजरअंदाज नही करना चाहिये तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिये क्योंकि चोट लगने के बाद ब्रेन में कई बार स्कार बन जाते है जो कि मिरगी के दौरे का कारण बन सकते है और अगर समय पर डॉक्टर को दिखा दिया जाये तो इससे बचा जा सकता है।

यह भी पढ़े….

ललित जोशी बने सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब (Secretariat Athletics and Fitness Club) के अध्यक्ष


डॉ बजाज ने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को वह मनकोटी मेडिकेयर अल्मोड़ा में मरीजो को देखेंगे। इस मौके पर मनकोटी मेडिकेयर के बीएस मनकोटी भी मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos