सड़क से उतरी यात्रियों से भरी मैक्स, भगवान साबित हुआ चीड़ का पेड़ बाल-बाल बची 9 जिंदगिया, पढ़ें पूरी खबर

पनुवानौला सहयोगी :- यात्रियों से भरी मैक्स पनुवानौला के पास सड़क से उतर गई, घटना में वाहन में सवार 9 लोग बाल- बाल बच गए…

IMG 20181212 WA0127 1
IMG 20181212 WA0127
Photo -uttranews.com

पनुवानौला सहयोगी :- यात्रियों से भरी मैक्स पनुवानौला के पास सड़क से उतर गई, घटना में वाहन में सवार 9 लोग बाल- बाल बच गए | सड़क किनारे स्थित चीड़ का पेड़ यात्रियों के लिए भगवान साबित हुआ वाहन पेड़ से टकरा कर रुक गया| जानकारी के अनुसार यह वाहन संख्या युके -04-टीए-3615 सवारी लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रही थी |गजा बैंड के पास वाहन ओवरटर्न होकर सड़क से उतर गया| सभी घायलों व चोटिलों का बाड़ेछीना स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है |प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं|