Almora- पिता की सेवानिवृत्ति के विदाई समारोह में पहुंची आइपीएस तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt), छात्र-छात्राओं को दिए करियर के टिप्स

IPS Tripti Bhat

IMG 20210401 WA00142

अल्मोड़ा, 01 अप्रैल 2021- Almora की आइपीएस तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग में कार्यरत अपने पिता की सेवानिवृत्ति की विदाई समारोह में पहुंची। इस विद्यालय में दो प्रवक्ताओं अष्टभूजा दूबे तथा शंकर दत्त भट्ट अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर 31 मार्च 21 को सेवा निवृत्त हुए।

यह भी पढ़े….

Almora breaking- संदिग्धावस्था में गिरा युवक, अस्पताल भर्ती

सेवा निवृत्त हो रहे अध्यापकों को प्रशस्ति- पत्र, प्रतीक- चिह्न तथा साल भेंट की गयी। इस अवसर पर शंकर दत्त भट्ट की सुपुत्री तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट विशिष्ट अतिथि के रुप में न केवल उपस्थित रहीं अपितु उन्होंने 12 वीं के छात्र -छात्राओं को अलग से करियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़े….

Almora- शारदा पब्लिक स्कूल में होलिकोत्सव में रहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैरियर का चयन करते वक्त दूसरों की नकल न करें अपितु अपनी अभिरुचि -अनुसार रोजगार का चयन करें।

यह भी पढ़े….

Salt by-election: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र व विजय बहुगुणा भी स्टार प्रचारकों में शामिल, बीजेपी ने जारी की संसोधित लिस्ट

इस अवसर पर डा. कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, डा. प्रदीप सलाल एवं सुनीता बोरा आदि शिक्षकों के साथ खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल ने भी ने सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों के चिरायु होने की कामना की।

इस अवसर पर बी.एल यादव, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, कमलेश मिश्र, सुमन पाठक, भावना वर्मा, गीतांजली नयाल, गणेश पालनी आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डा. कपिल नयाल ने किया।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw