कैसे पढ़े नौनिहाल हवा चलते ही गुल हो जाती है बिजली

बिजली विभाग की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिजली व्यवस्था सही करने की मांग अल्मोड़ा। लगता है विद्युत विभाग का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की ओर नहीं…

बिजली विभाग की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिजली व्यवस्था सही करने की मांग

अल्मोड़ा। लगता है विद्युत विभाग का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की ओर नहीं है। इसीलिए लंबे समय से बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे ग्रामीणों की समस्या की ओर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। कोसी से मनान के बीच आने वाले दर्जनों गांवों के वाशिंदे पिछले लंबे समय से बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं। यहां लाइन तो जर्जज है ही लापिंग नहीं किए जाने से भी आए दिन पेड़ों की टहनियां बिजली की लाइन पर गिरती हैं। इस कारण लोगों को आए दिन पावर कट का सामना करना पड़ता है। इस बीच बच्चों की परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने से अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द बिजली की आपूर्ति सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोसी से मनान के बीच मनान फीडर से इटोला,उसकौना, मेहला, सकार,मैकड़ी, थपनिया, भाटन्याल ज्यूला,सिलिंगियां, नैनोली, भनरगांव सहित ​कई गांवों को बिजली की सप्लाई होती है। लेकिन लाईन इतनी जर्जर है कि आए दिन यहां फाल्ट आता रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग लाइनों के आस पास के पेड़ों की लांफिंग नहीं करा पाता जिससे हल्की हवा चलने पर भी टहनियां बिजली की लाइनों में गिर रहे हैं। और लाईन में फाल्ट आ जाता है। उन्होंने विभाग से जल्द ही लाइनों की मरम्मत कराने और प्राथमिता के आधार पर लाइन के आसपास पेड़ों की लापिंग करा लाइन में गिरने वाली टहनियों को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आए दिन पावर कट होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।