खुशखबरी— औली में हुआ हिमपात

चमोली। पहाड़ों में लगातार तापमान में गिरावट जारी है। तेज सर्द हवाओं के चलते चमोली में मौसम ने करवट बदल ली है। क्षेत्र के बद्रीनाथ…

चमोली। पहाड़ों में लगातार तापमान में गिरावट जारी है। तेज सर्द हवाओं के चलते चमोली में मौसम ने करवट बदल ली है। क्षेत्र के बद्रीनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है वही निचले क्षेत्रों में अभी लोगों को अभी बर्फ का इंतजार है। मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ी क्षेत्र में हिमपात हो रहा है वहीं निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।
इधर औली में बर्फ गिरने की सूचना से पर्यटकों और व्यवसायियों के चेहरे खिल गये है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से प्रदेश के तरायी समेत अन्य पहाड़ी हिस्सों में शीत लहर चल रही है।