ऋषिकेश में बचेलीखाल के पास वाहन खाई में गिरा वाहन पिता पुत्र की मौत

डेस्क— मंगलवार की सुबह ऋषिकेश हाइवे पर एक कार 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई।…

डेस्क— मंगलवार की सुबह ऋषिकेश हाइवे पर एक कार 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना सुबह 6:45 बजे की है। ऋषिकेश की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डस्टन कार संख्या UK07 बीडब्लू 1452 बचेलीखाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर चौकी बचेलीखाल से आपदा फोर्स व थाना देवप्रयाग से थानाध्यक्ष मय फोर्स के व आपदा और राहत बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के दौरान हरीश लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी सीमा द्वार देहरा खास उम्र 38 वर्ष व उनके पिता प्यारे लाल पुत्र रैत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 65 वर्ष खाई में मृत अवस्था में मिले हैं। मृतकों को कर्मचारियों की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाया गया । माना जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।