तेरह दिसंबर से शुरू होगा विक्टोरिया प्रीमियर लीग,छह टीमें खेलेंगी 34 मैच

अल्मोड़ा के अलावा अन्य जिलों और यूपी के खिलाड़ी भी लेंगे भाग अल्मोड़ा। विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आईपीएल की तर्ज में विक्टोरिया प्रीमियर लीग…

victoriya club logo

अल्मोड़ा के अलावा अन्य जिलों और यूपी के खिलाड़ी भी लेंगे भाग
अल्मोड़ा। विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आईपीएल की तर्ज में विक्टोरिया प्रीमियर लीग का आयोजन आगामी 13 ​दिसंबर को स्थानीय हेमवती नन्दन बहुगुणा मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष विक्टोरिया प्रीमियर लीग में 6 टीमें स्वराज स्पार्टन, अल्मोड़ा प्लेयर्स, विक्टोरिया, मेहरा स्पोर्ट्स, तव अकेडमी-कुमाऊं मार्ट व राइजिंग स्टार प्रतिभाग करेंगी।
मैच का उद्घाटन 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं विशिष्ठ अथिति के रूप में समस्त सभासद गणों द्वारा किया जाएगा।
अघ्यक्ष मनोज सिंह पंवार ने बताया कि विक्टोरिया प्रीमियर लीग में प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे। कुल 6 टीमों के लिए 96 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा। इस वर्ष स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा अन्य प्रदेशों राजस्थान ,बिहार ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश (अलीगढ़ ,बरेली) व बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,काशीपुर, जसपुर हल्द्वानी, नैनीताल आदि शहरों के खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में मौका दिया गया है।पूर्व में भी विक्टोरिया क्लब इस टूर्नामेंट को 2013 में संपादित करा चुका है।
इस वर्ष विजेता टीम को 1 लाख एवं उपविजेता टीम को पचास हजार रूपए नगद एवं शानदार ट्राफिया दी जाएंगी। प्रतियोगिता में 30 लीग ,2 प्लेऑफ,1 एलिमिनेटर व फाइनल सहित कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रत्येक शतक लगाने वाले बल्लेबाज को 5000 रुपये व प्रत्येक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज को 2000 रूपये की नगद धनराशि विक्टोरिया क्लब द्वारा दी जाएगी।
विक्टोरिया प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दिनांक 13.01.19 (रविवार) दोपहर 11:30 बजे से खेला जाएगा।
आयोजन की तैयारी बैठक में क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार महासचिव मनीष जोशी कोषाध्यक्ष गिरिराज साह उप सचिव सूरज वाणी, लियाकत अली,गोविन्द मटेला, सोनू जोशी,हरेन्द्र वर्मा,भैरव गोस्वामी, दीपक साह,दीपक मेहता,कमल बिष्ट, पंकज बिष्ट, धीरज साह,नीरज पवार,दीप चंद्र जोशी, शंकर जोशी,मनीष टम्टा, वीरू कुमार, नंदन फर्त्याल,ललित कनवाल, आशीष अधिकारी, छितिज पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, मयंक भंडारी,सौरभ वर्मा,मनोज जोशी,जीवन मेहता, सागर सिंह, दीपक तिवारी, अभिनव जगाती,पंकज खम्पा,सुमित साह,गोविन्द अधिकारी,हर्षवर्धन वर्मा उपस्थित थे।