Salt by-election: व्यय प्रेक्षक ने नोडल-प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक, दिए यह दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा, 30 मार्च 2021विधानसभा सल्ट उप निर्वाचन (Salt by-election) को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय…

salt by-election

अल्मोड़ा, 30 मार्च 2021
विधानसभा सल्ट उप निर्वाचन (Salt by-election) को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक डॉ. महेश दले ने आज भिकियासैंण स्थित रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में विभिन्न टीमों के नोडल-प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनका पूर्ण तत्परता से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने एसएसटी टीम के सदस्यों को पूर्ण तत्परता के साथ वाहनों की चेकिंग करने व अनाधिकृत नकदी व अन्य सामान को नियमानुसार जब्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चेकिंग करते समय किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि जो भी नकदी व अन्य सामान जब्त किया जाय उससे व्यय लेखा टीम को भी अवगत कराया जाय।

उन्होंने वीडियो सर्विलांस टीम को बारीकी से सभा व जुलूस आदि की कवरेज करने के साथ ही वीडियो अवलोकन टीम तद्नुसार व्यय को सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में प्रेक्षक ने व्यय लेखा टीम को प्रत्याशियों के शेडो रजिस्ट्रर को अद्यतन रखने व प्रत्याशियों को व्यय से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े..

Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा

उन्होंने मदिरा निगरानी टीम को अवैध मदिरा भण्डार व बिक्री पर कड़ी निगरानी व रोकथाम की कार्यवाही कर प्रतिदिन रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने एमसीएमसी टीम को 24×7 के आधार पर प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रनिक मीडिया की पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न टीमों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली रिर्पोट का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़े..

सल्ट उपचुनाव (Salt by-election)- 17 अप्रैल को पड़ेगे वोट, प्रत्याशियों पर असंमजस बरकरार

Salt by-election : उपपा के नारायण सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल

बैठक में नोडल अधिकारी व्यय हेमन्त प्रकाश गंगवार, सहायक नोडल अधिकारी मदन मोहन पाण्डे, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक मातबर सिंह रावत, लाईजिंग आफिसर प्रेक्षक हरीश प्रकाश, सहायक रिटर्निंग आफिसर हिमांशु नौगाई के अलावा सभी टीमों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

कृपया हमाारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos