ब्रेकिंग : अल्मोड़ा लोअर माल रोड मे कबाड़ की दुकान में लगी आग

कबाड़ की दुकान में आग से सामान जलकर खाक नीरज भटट अल्मोड़ा। यहा लोअर माल रोड स्थित कबाड़ की दुकान में आग लगने से रखा…

IMG 20181210 WA0017

कबाड़ की दुकान में आग से सामान जलकर खाक

नीरज भटट

अल्मोड़ा। यहा लोअर माल रोड स्थित कबाड़ की दुकान में आग लगने से रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मामला देर सांय सवा आठ बजे के आसपास का है। प्रत्यदक्षी ललित कनवाल ने बताया कि वह अपने मित्र नीरज बिष्ट के साथ सड़क से गुजर रहे थे कि उन्होने जय श्री कॉलेज के पास कबाड़ की दुकान से आग की लपटे आती देखी। इसी दौरान बेस चौकी से गश्त कर रहे सिपाही भी वहा पहुच गये। ललित कनवाल नीरज बिष्ट और पुलिस कर्मियों ने लोगों को इकटठा किया और पानी लाकर आग बुझाई। और फायर बिग्रेड को सूचना दी। तत्परता से सिलिंडर बाहर निकाला। सूचना देने के एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

IMG 20181210 WA0016

दुकान के एक ओर प्रताप कनवाल का मकान है और दूसरी ओर प्रो. बीडी अवस्थी का मकान है। अगर समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर चौकी प्रभारी संतोष देवरानी पुलिस बल के साथ पहुच गये है और आवश्यक कार्यवाही चल रही है।