माल्या को झटका— कोर्ट ने माल्या के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

डेस्क— सोमवार को एक के बाद एक बड़ी खबरें सामने आई हैं। भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी कर भाग चुके शराब कारोबारी व किंगफिशर एयर…

malya
malya
photo vijay malya(file)
source-https://www.msn.com

डेस्क— सोमवार को एक के बाद एक बड़ी खबरें सामने आई हैं। भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी कर भाग चुके शराब कारोबारी व किंगफिशर एयर लाइंस के मालिक विजय माल्या को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। मालूम हो कि अगुस्टा वेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पित कर भारत लाने के बाद सरकार के लिए यह दूसरी अच्छी खबर आई है। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। सीबीआई ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
अब माल्या के प्रत्यर्पण का मामला सेक्रटरी ऑफ स्टेट (होम अफेयर्स) साजिद जाविद के पास भेज दिया गया है। मालूम हो कि किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर है। इस बीच उनके स्वर भी बदले नजर आए उन्होंने कहा कि उन्होंने लोने लिया है यह कोई गुनाह नहीं है। लोन की धनराशि चुकाने को वह तैयार हैं।