एशियन एकेडमी पिथौरागढ़ के मृत छात्र के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग

पिथौरागढ़। एशियन एकेडमी के छात्र को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ नगर पालिका के समस्त सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन…

chhatra ko muavja dene ki mang ko lekar sopa gyapan

पिथौरागढ़। एशियन एकेडमी के छात्र को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ नगर पालिका के समस्त सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस हादसे में मारे गए छात्र के परिवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी।

ज्ञापन में कहा गया है कि एशियन एकेडमी में नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र दारेन अली पुत्र अली अहमद की बीते दिनों स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल की ही बस की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद दारेन अली का परिवार गहरे सदमे में है। सभासदों ने जिलाधिकारी सी. रविशंकर से मांग की है कि दारेन अली के परिवार को एशियन स्कूल प्रबंधक से उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही दारेन की स्मृति में प्रतिवर्ष एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाए। सभासदों ने इस संबंध में ठोस कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में सभासद दिनेश सौन, अनिल जोशी, राधा सूंठा, हेमा साही, किशन खड़ायत, पवन मेहरा और सभासद विजय महर आदि शामिल थे।