जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी महिला, पांव फिसला और खाई में गिरी,उपचार के लिए ले जाने के दौरान तोड़ा दम

अल्मोड़ा-: जैती क्षेत्र में जंगल से चारा पत्ती काटते हुए एक महिला चट्टान से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी| गंभीर रूप से घायल…

अल्मोड़ा-: जैती क्षेत्र में जंगल से चारा पत्ती काटते हुए एक महिला चट्टान से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी|
गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीण अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मल्ला सालम के खांकर निवासी 30 वर्षीय दीपा देवी निकटवर्ती मोरनौला जंगल से चारा पत्ती काटने गई थी।वापसी में घर आते वक्त महिला फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी| घटना की सूचना साथ गई महिलाओं ने घर सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण निजी वाहन से हलद्वानी को ले जा रहे थे लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।