जय श्री हेल्थ केयर सेंटर में किया गया 30 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

न्यूरो सर्जन डा. अजय बजाज ने किया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण अल्मोडा-: जय  श्री हैल्थ केयर के मेडीसिटी अस्पताल की ओर से रविवार को 30…

न्यूरो सर्जन डा. अजय बजाज ने किया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोडा-: जय  श्री हैल्थ केयर के मेडीसिटी अस्पताल की ओर से रविवार को 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| न्यूरो से संबंधित मरीजों का डाक्टर अजय बजाज से स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परीक्षण किया| इसके अलावा पुराने मरीजों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया| जयश्री काँलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि काँलेज के हेल्थ केयर सेंटर में माह के हर दूसरे रविवार को मेडीसिटी हाँस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा. अजय बजाज रोगियों का परीक्षण करते हैं, उन्होंने कहा कि महिने के तीसरे रविवार को कैंसर सर्जन डा. योगेन्द्र सिंह भाकुनी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं| इस रविवार भी डा. भाकुनी अल्मोड़ा हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे|