भारत ने आस्टेलिया को दिया 323 रनों का लक्ष्य

स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज भारत और आस्टेलिया के बीच खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में के चाथे दिन भारत ने आस्टेलिया को 323 रनों…

स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज

भारत और आस्टेलिया के बीच खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में के चाथे दिन भारत ने आस्टेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की चैथी पारी 307 रन पर समाप्त हुई। भारत की पारी में पुजारा ने 71, रहाणें ने 70 और ऋभभ पंत ने आतिशी 28 रनों का योगदान दिया। आस्टेलिया ने अपनी दूसरी पारी मे संभलकर खेलते हुए 10.4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 26 रन बना लिये है।

मैच के चैथे दिन आज सुबह भारत ने तीसरे दिन के 151-3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना शानदार फार्म जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। पुजारा ने आस्टेलिया की जमीन पर लगातार दो अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय होने का भी रिकार्ड अपने नाम किया। लेकिन अर्धशतक की उनकी पारी शतक की ओर नही पहुंच सकी और वह 71 रन बनाकर लायन की बाल पर फिंच द्धारा लपके गये।

पांचवे बल्लेबाज के तौर पर आये रोहित शर्मा कुछ खस नही कर सके। वह 6 बाल मेे 1 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को लायन की बाल पर हैंडकांब ने शानदार कैच लपककर आउट किया। रोहित के पैवेलियन वापस लौटने के बाद ऋषभ पंत ने ताबडतोड शाट मारे। भारत की टीम के लिये खतरा बन रहे लायन की लय बिगाड़ने के लिये लायन के एक ही ओवर में ऋषभ ने 18 रन बना डाल। हालांकि ऋषभ भी लायन की बाॅल पर ही आउट हुए। लेकिन उससे पहले ऋषभ 16 गेदों में 28 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे। एक छोर पर रहाणे टिके रहे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और भारत की पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाये थे। जबकि आस्टेलिया की पहली पारी 235 रनों पर समाप्त हुई थी। इस तरह से भारत ने पहली पारी में 15 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने आस्टेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है।

किक्रेट के जानकारों के मुताबिक इस पिच पर 250 रनों का लक्ष्य भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आस्टेलिया चैथी पारी में 323 रनों का लक्ष्य पूरा कर पाती है या नही।