Pithoragarh- गार्ड आफ आनर विवाद: कौशिक बोले-मैं अहसास नहीं कर पाया

पिथौरागढ़, 23 मार्च 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। बागेश्वर भ्रमण के दौरान गार्ड आफ आनर लेने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वीकार किया…

kaushik bole anjane m ho gya

पिथौरागढ़, 23 मार्च 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। बागेश्वर भ्रमण के दौरान गार्ड आफ आनर लेने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वीकार किया है कि यह नहीं होना चाहिए था।

फटी जीन्स  के बाद अब क्या बोले  मुख्यमंत्री  Tirath Singh Rawat@uttranews


पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने सरकारी हेलीकाॅप्टर के इस्तेमाल के सवाल पर कहा कि कहीं कोई कार्यक्रम होता है तो उसमें मंत्रीगण साथ रहते हैं। और उनका कोई कार्यक्रम होता है तो हम भी उसमें साथ आते हैं-जाते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़े…

Pithoragarh- घाट-पिथौरागढ़ सड़क बंद (Ghat-Pithoragarh road closed)

Almora- युआ संवाद में युवाओं ने खुल कर रखी अपनी बात@uttranews

गार्ड आफ आनर लेने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि लगातार इतने दिनों तक मैं मंत्री रहा हूं। मैंने देखा कि वहां सारी तैयारी थी और ऐसे में थोड़ा सा मुझे भी उस चीज का अहसास करना चाहिए था जो मैं नहीं कर पाया और वो नहीं होना चाहिए।

हरिद्वार महाकुंभ | Haridwar Mahakumbh 2021

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw