शान्तिपुरी में धुमधाम से हुआ दुतिया मेले का शुभारंभ

दलित गैर दलित समुदायो का दुतिया मेला समाज में देता है भाईचारे का संदेश मोहन सिंह कोरंगा शान्तिपुरी। क्षेेत्र के ग्राम शान्तिपुरी न2 ढाकानी स्थित…

shantipuri me dutiya mele me puja anusthan karte gramin

दलित गैर दलित समुदायो का दुतिया मेला समाज में देता है भाईचारे का संदेश

मोहन सिंह कोरंगा

शान्तिपुरी। क्षेेत्र के ग्राम शान्तिपुरी न2 ढाकानी स्थित गोलू सैम मन्दिर में दलित और गैर दलित समाज के आस्था का दुतिया मेला का दो दिवसीय दुतिया मेले का शुभारंभ शनिवार को धुमधाम से हुआ। इस दौरान कालूसैम, भूमिया, सब्जू देवताओं के मंदिरों को सुन्दर ढंग से सजाया गया। भाईचारे के प्रतीक दुतिया मेले में मेले में दलित व गैर दलित दोनों ही समुदायों के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेकर भूमिया देवता व कालूसेम देवता व सब्जू देवता की की पूजा करते है। शनिवार को मुख्य आर्चाय भुबन चंद्र द्विवेदी ने मंत्र उच्चारण कर देवी देवताओं को विधिवत्पूर्वक पूजा कर मेले का शुभारंभ किया।

मेले के संयोजक शेरराम नेता ने बताया कि मेले के दौरान तीन पहर कालूसेम, भूमिया, सब्जू देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आरती की जायेगी। वही रात्रि भर ग्रामीणो के द्वारा झोडा, चाचरी, भजन कीर्तन आदि गाये जायेगे। वही रविवार को विशाल भंडारे के साथ मेले का समापन किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य आचार्य भुवन चन्द्र द्रिवेदी , उपप्रधान कुंदन दानू ,शेरराम नेता, हरपाल सिह कोरंगा, इंदर राम, बिशन कोरंगा, भूपेन्द्र शाही, शेर सिह कोरंगा, राॅकी टाकुली, बहादूर राम, चंदर गडिया, बबलू कोरंगा, पदम सिह रौतेला, रमेश राम, महेश राम, आदि लोग मौजूद थे।