बीच सड़क पर रपटी बाईक, अस्पताल में कार्यरत महिला हुई घायल

अल्मोड़ा : बेस अस्पताल में कार्यरत एक महिला लोअर माल रोड पर बाइक रपटने से गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे तुरंत बेस अस्पताल…

अल्मोड़ा : बेस अस्पताल में कार्यरत एक महिला लोअर माल रोड पर बाइक रपटने से गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया|
शनिवार को बेस अस्पताल में कार्यरत सुरजीत अपने बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं। लोअर माल रोड पर अचानक बाइक रपट गई और दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सुरजीत कौर को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेस अस्पताल के सीएमएस एचएस गढ़कोटी ने बताया कि हादसे में महिला कर्मचारी के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हो गए हैं जबकि उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है।