शराब की दुकान में रखी थी बड़ी मात्रा में अवैध शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

शराब की दुकान में रखी थी बड़ी मात्रा में अवैध शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई पनुवानौला सहयोगी|   पनुवानौला में स्थित शराब की दुकान…

IMG 20181208 WA0018

IMG 20181208 WA0018

शराब की दुकान में रखी थी बड़ी मात्रा में अवैध शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
पनुवानौला सहयोगी|   पनुवानौला में स्थित शराब की दुकान से अवैध रूप से रखी गई डेढ़ लाख रुपये की लागत की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है| आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है| आबकारी निरीक्षक टीएस पुरोहित ने बताया कि मामले की तहकीकात जी जा रही है। फिलहाल 42 पेटी शराब सीज कर दी गई है। अनुज्ञापी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। बरामद शराब कुल 1 लाख 68 हजार बताई जा रही है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यह दुकान शांति बिष्ट के नाम से है। इनके खिलाफ मुकदमा 64/74 में दर्ज किया जा रहा है।शराब की मात्रा व बरामदगी को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं|